विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

मलेशिया में फंसे 14 भारतीयों के फेसबुक पोस्ट पर सुषमा स्वराज ने दिया जवाब

मलेशिया में फंसे 14 भारतीयों के फेसबुक पोस्ट पर सुषमा स्वराज ने दिया जवाब
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर तामिलनाडु के 14 लोगों के एक समूह के मलेशिया में फंसे होने की सूचना से जुड़े एक पोस्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का सोमवार को ध्यान गया और उन्होंने कहा कि कुआलांलपुर में भारतीय दूत ने उन लोगों से संपर्क किया है।

पीड़ितों में एक के फेसबुक पोस्ट में कहा गया कि उनका तामिलनाडु के 14 लोगों का एक समूह है जो जुलाई में मलेशिया पहुंचे थे।

पोस्ट में कहा गया है कि तामिलनाडु में एक एजेंट ने उन्हें ज्यादा तनख्वाह देने का वादा किया, लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें कम तनख्वाह दी गई और जब उन लोगों ने विरोध किया और काम करने से इंकार कर दिया तो कथित तौर पर उनकी पिटाई की गई।

इस पोस्ट पर स्वराज की नजर गई, जिन्होंने ट्वीट किया 'मलेशिया में हमारे उच्चायोग ने उनसे संपर्क किया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है। किसी भी तरह की मदद के लिए उच्चायोग से संपर्क करें।' विदेश मंत्री ने फेसबुक पोस्ट का एक लिंक भी साझा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल मीडिया, तामिलनाडु, मलेशिया, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कुआलांलपुर, फेसबुक, Sushma Swaraj, Social Media, Indians, Malaysia, Tamil Nadu, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com