विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2017

सुषमा स्वराज ने भारतीय मिशन से पाकिस्तानी बच्चे को मेडिकल वीजा देने को कहा

मानवीय सद्भाव जारी रखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को एक पाकिस्तानी बच्चे को भारत में इलाज के वास्ते वीजा जारी करने का निर्देश दिया.

सुषमा स्वराज ने भारतीय मिशन से पाकिस्तानी बच्चे को मेडिकल वीजा देने को कहा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मानवीय सद्भाव जारी रखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को एक पाकिस्तानी बच्चे को भारत में इलाज के वास्ते वीजा जारी करने का निर्देश दिया. बच्चे के पिता काशिफ चाचा ने अपने बेटे अब्दुल्ला का इलाज कराने के वास्ते ट्विवर पर सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा दिलाने का अनुरोध किया था. उसने लिखा था कि उसे अपने बेटे के यकृत प्रतिरोपण के बाद स्थिति का चिकित्सकीय मूल्यांकन भारत में करवाना है.

यह भी पढ़ें: सुषमा ने नौकरी करने की चाह रखने वाली महिलाओं को दी ‘कूटनीतिक’ सीख

मंत्री ने ट्विटर पर जवाब दिया, ‘‘आपके बच्चे का इलाज दवा के अभाव में नहीं प्रभावित होना चाहिए. मैंने भारतीय उच्चायोग को मेडिकल वीजा जारी करने को कहा है. ’’ कासिफ के अनुसार बच्चे की दवाइयां खत्म होने वाली हैं और उसे भारत में तत्काल चिकित्सकीय परामर्श की जरूरत है. एक अन्य ट्वीट में सुषमा ने कहा कि एक अन्य पाकिस्तानी महिला के लिए भी मेडिकल वीजा मंजूर किया गया है. वह भारत में यकृत की सर्जरी करवाना चाहती है.

VIDEO: यूएन में बोलीं सुषमा, हमने डॉक्टर बनाए, पाकिस्तान ने जेहादी
महिला मरीज के बेटे रफीक मेमन ने अपनी मां के वास्ते वीजा के लिए स्वराज से दखल का अनुरोध किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
सुषमा स्वराज ने भारतीय मिशन से पाकिस्तानी बच्चे को मेडिकल वीजा देने को कहा
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com