विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2015

अगले हफ्ते पाकिस्‍तान का दौरा कर सकती हैं सुषमा स्‍वराज : सूत्र

अगले हफ्ते पाकिस्‍तान का दौरा कर सकती हैं सुषमा स्‍वराज : सूत्र
सुषमा स्‍वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज अगले सप्‍ताह पाकिस्‍तान जा सकती हैं। सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि सुषमा अफगानिस्‍तान पर होने वाली बैठक में हिस्‍सा ले सकती हैं। यह बैठक इस्‍लामाबाद में होगी।  

पेरिस के हेंडशेक का असर !
सुषमा की पाकिस्‍तान के इस दौरे की योजना पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने पाकिस्‍तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई संक्षिप्‍त मुलाकात के बाद सामने आई है। दोनों नेता वैश्विक जलवायु सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए पेरिस गए थे। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। मुलाकात के दौरान मोदी के बात को शरीफ गंभीरता से सुनते हुए देखे गए। हालांकि दोनों देशों के प्रमुखों की इस बातचीत का ब्‍योरा अभी तक सामने नहीं आया है। सरकार के अधिकारियों ने इसे सौजन्‍य भेंट बताया है। पाकिस्‍तानी पीएम शरीफ ने कहा, 'मोदी के साथ अच्‍छी बातचीत हुई। बातचीत के दरवाजे खुलने चाहिए।'

रूस के उफा में भी हुई थी मोदी-शरीफ भेंट
रूस के उफा में मोदी और शरीफ के बीच औपचारिक मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत की पहल जुलाई में हुई थी। इसके बाद राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्‍तर की बैठक भी हुई है। इसी वर्ष सितंबर में भारत और पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्रियों ने यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली की बैठक में शिरकत की थी। दोनों नेता इस दौरान एक ही होटल में रुके थे, लेकिन इनके बीच कोई औपचारिक मुलाकात नहीं हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्‍वराज, नरेंद्र मोदी, पाकिस्‍तान, नवाज शरीफ, Sushma Swaraj, Narendra Modi, Nawaj Shareef, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com