
पाकिस्तान की महिला नीलिमा गफ्फार
नई दिल्ली:
We are giving Visa for her treatment in India. pic.twitter.com/z3kk2bkfpy https://t.co/yCjkzuK2Op
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 11, 2017
सुषमा स्वराज ने दो पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा के लिए मंजूरी दी
गौरतलब है कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बीमार पाकिस्तानी नागरिक के लिए आज मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए उसे भारत में जिगर के प्रत्यारोपण की सर्जरी के लिए चिकित्सा वीजा दिया था.
वीडियो : हमने डॉक्टर बनाए, पाकिस्तान ने बनाए जेहादी
स्वराज ने पाकिस्तान निवासी हामिद अली अशरफ को जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘हां, हम भारत में आपके पिता के जिगर प्रत्यारोपण की सर्जरी के लिए वीजा दे रहे हैं.’’ अशरफ के पिता मोहम्मद अशरफ का इलाज यहां साकेत के मैक्स अस्पताल में होना था.
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं