
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जारी 'सत्ता संघर्ष' के चलते बिहार में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में बीजेपी नेतृत्व को सूचित करने के लिए सुशील कुमार मोदी शनिवार दोपहर दिल्ली रवाना हो गए।
उनके कार्यालय ने बताया कि सुशील मोदी दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली के लिए दोपहर 12.30 बजे रवाना होने के पूर्व बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना स्थित अपने आवास पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ एक बैठक की।
नंदकिशोर ने पत्रकारों को बताया कि बीजेपी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और परिस्थिति देखकर निर्णय लिया जाएगा। वर्तमान परिस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह जेडीयू के भीतर हो रहा है और देखते हैं कि अंत में क्या परिणाम सामने क्या आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं