विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2012

फिल्म संबंधी टिप्पणी के लिए शिंदे ने जया बच्चन से मांगी माफी

फिल्म संबंधी टिप्पणी के लिए शिंदे ने जया बच्चन से मांगी माफी
नई दिल्ली: राज्यसभा में आज गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे फिल्म संबंधी एक टिप्पणी के कारण विपक्ष के निशाने पर आ गए और इसके चलते उन्हें प्रख्यात अभिनेत्री एवं सपा सदस्य जया बच्चन से माफी मांगनी पड़ी।

यह मामला उच्च सदन में असम में हुई हिंसा पर अल्पकालिक चर्चा का गृहमंत्री द्वारा दिए गए जवाब के दौरान हुआ। शिंदे जिस समय अपना जवाब दे रहे थे, उसी समय जया ने उनको टोकते हुए उनसे कुछ जानकारी मांगनी चाही।

शिंदे ने उन्हें समझाते हुए कहा कि उनकी बात पूरी हो जाने दीजिए, सारे सवालों का जवाब उन्हें मिल जाएगा लेकिन जब जया ने उन्हें फिर टोका तो शिंदे ने कहा, यह कोई फिल्म का मामला नहीं है। असम से जुड़ा गंभीर मामला है। गृह मंत्री की इस टिप्पणी का जया और विपक्षी सदस्यों ने भारी विरोध शुरू कर दिया। हंगामे के बीच विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि राज्यसभा में आने वाला प्रत्येक सदस्य अपने क्षेत्र की दिग्गज हस्ती होता है। जया बच्चन फिल्मों की प्रख्यात अभिनेत्री हैं लिहाजा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को वापस ले लेना चाहिए। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी इस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकाल देना चाहिए।

इसके बाद शिंदे ने कहा, मैं अपनी इस बात के लिए माफी मांगता हूं। जया जी मेरी बहन हैं और उनकी भावना को आहत नहीं करना चाहता। उनके इतना कहने के बाद सदन सामान्य ढंग से चलने लगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jaya Bachchan, Sushil Kumar Shinde, सुशील कुमार शिंदे, जया बच्चन, Shinde Apologises, शिंदे ने मांगी माफी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com