बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत मामले (Sushant singh Rajput Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सीबीआई जांच (CBI Probe) के आदेश को लेकर बिहार के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया जताते हुए शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत किया है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अदालती आदेश का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि एक तय समयसीमा के अंदर न्याय मिल सकेगा. आरजेडी नेता इस मामले में बिहार सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुशांत केस में सबसे पहले हमने सड़क से लेकर सदन तक सीबीआई जांच की मांग की की थी और उसी का परिणाम था कि 40 दिनों से सोई बिहार सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागना पड़ा था. आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा.'
SC के निर्णय से बिहार में खुशी, चिराग पासवान बोले-यह सुशांत के करोड़ों फैंस की जीत
सबसे पहले सुशांत केस में हमने सड़क से लेकर सदन तक सीबीआई जाँच की माँग की थी और उसी का परिणाम था कि 40 दिनों से सोई बिहार सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागना पड़ा था।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 19, 2020
आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा।
सुशांत सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका देते हुए जांच CBI को सौंप दी है.सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया है. फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि मामले की जांच CBI करेगी. कोर्ट ने पटना में दर्ज FIR को सही ठहराया है.
गौरतलब है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के अलावा बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और लोजपा नेता चिराग पासवान भी सीबीआई जांच केके फैसले के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत कर चुके हैं. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार में दर्ज FIR के आधार पर सुशांत मामले में सीबीआई जांच जारी रखने की इजाजत देने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते हैं. हमारा रुख सही साबित हुआ.' LJP नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने ट्वीट किया, 'सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं. जांच सीबीआई से हो, यह सबकी मांग थी अब जब सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत #Sushantsinghrajput के करोड़ों प्रशंसकों के साथ उनके पिता व परिवार की है.मुझे विश्वास है कि अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी.' सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू ने कहा, 'अब हम निश्चिंत है कि सुशांत को न्याय मिलेगा.' उन्होंने सुशांत के लिए न्याय के हक में परिवार के साथ आने वाले सभी लोगों और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में 'सुप्रीम' फैसला: CBI करेगी जांच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं