विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दो साल का वक्त मांगा है : महंत सुरेश दास

पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दो साल का वक्त मांगा है : महंत सुरेश दास
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
गोंडा: अखिल भारतीय दिगंबर अखाड़ा (अयोध्या) के महंत सुरेश दास ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए दो साल का समय मांगा है और अगर वह अपना वादा पूरा नहीं करते तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी ने मांगा 2 साल का वक्त
दास ने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है और उन्होंने इसके लिए दो साल का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर इस अवधि के दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण नहीं कराया तो हम साधु समाज के लोग आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है और उन्होंने उम्मीद जतायी कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी पक्ष में आएगा।

देश में दादरी जैसी घटना न हो ये पीएम की जिम्मेदारी
श्रीराम जन्मभूमि के महंत सत्येन्द्र दास ने दादरी प्रकरण पर पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि देश में ऐसी कोई घटना नहीं हो। उन्होंने कहा कि यदि दुर्भाग्यवश कोई ऐसी घटना होती है तो उन्हें दुख व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में गोहत्या की घटनाएं तभी बंद होंगी, जब गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिल भारतीय दिगंबर अखाड़ा, अयोध्या, महंत सुरेश दास, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Suresh Das, Ayodhya, Ram Mandir, अयोध्या में राम मंदिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com