विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

सूरत के हीरा कारोबारी ने दीपावली पर कर्मचारियों को गिफ्ट किए- 400 फ्लैट, 1260 कारें

सूरत के हीरा कारोबारी ने दीपावली पर कर्मचारियों को गिफ्ट किए- 400 फ्लैट, 1260 कारें
ढोलकिया 2011 के बाद से हर साल कर्मचारियों को इसी तरह के दिवाली बोनस देते रहे हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी हैं सावजी ढोलकिया
1716 कर्मचारियों को दिवाली बोनस में 400 फ्लैट और 1,260 कारें दी
कंपनी ने कर्मचारियों के बोनस पर 51 करोड़ रुपये खर्च किए
सूरत: अपने कर्मचारियों को दीवाली बोनस के रूप में कार और अपार्टमेंट देकर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने वाले सूरत के व्यापारी सावजी ढोलकिया एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को कार और फ्लैट गिफ्ट किए हैं.

हीरा कारोबारी ढोलकिया ने अपनी कंपनी हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में 400 फ्लैट्स और 1,260 कारें गिफ्ट की है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बोनस पर 51 करोड़ रुपये खर्च किए है.

ढोलकिया कहते हैं, 'हमने इस साल कंपनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 1716 कर्मचारियों को चुना. इनमें जिन लोगों के पास कार है, उन्हें घर दे रहे हैं, जबकि जिनके पास अपने वाहन नहीं उन्हें कार दे रहे हैं.'

हालांकि इंस्टॉलमेंट पर ली गई इन गाड़ियों और फ्लैट के लिए कंपनी अपनी तरफ से पांच साल तक हर महीने 5000 रुपये देगी, बाकी के पैसे कर्मचारियों को ही भरने होंगे.

ढोलकिया बताते हैं कि 1100 स्क्वेयर फीट वाले ये 400 फ्लैट कंपनी की खुद की हाउसिंग स्कीम में एलॉट किए गए हैं. इसके साथ ही वह कहते हैं, 'यह फ्लैट मिट्टी के मोल पर बस 15 लाख रुपये में दिए जा रहे हैं और पांच साल बाद कर्मचारियों को इसके लिए 11,000 रुपये का मासिक इंस्टॉलमेंट देना होगा.'

ढोलकिया 2011 के बाद से हर साल कर्मचारियों को इसी तरह के दिवाली बोनस देते रहे हैं. पिछले साल उनकी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर 491 कार और 200 फ्लैट बांटे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपावली, दिवाली गिफ्ट, सूरत, हीरा कारोबारी, सावजीभाई ढोलकिया, Deepawali, Diwali Gift, Surat, Diamond Merchants, Savji Dholakia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com