विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

सूरत : चाय वाले से फायनेंसर बना भजियावाला, अब सैकड़ों करोड़ की संपत्ति जब्त

सूरत : चाय वाले से फायनेंसर बना भजियावाला, अब सैकड़ों करोड़ की संपत्ति जब्त
किशोर भजियावाला (फाइल फोटो).
अहमदाबाद: चाय और भजियावाले से फायनेंसर बना 50 साल का एक शख्स अब आयकर विभाग के घेरे में है. सूरत में करीब 25 साल पहले किशोर भजियावाला ने चाय बेचना शुरू किया था. अब वह सनसनीखेज खुलासे से चर्चा के केंद्र में है.

नोटबंदी के बाद अपने बैंक खाते में एक करोड़ से ज्यादा रकम जमा करने पर आयकर की नजर में आए किशोर भजियावाला के पास से अब तक इतना माल जब्त हुआ है कि हैरानी में डाल देता है. पिछले चार दिनों में आयकर विभाग ने भजियावाला के पास से करीब 6.5 करोड़ रुपये कैश जब्त किया है जिसमें से 1.4 करोड़ 2000 रुपये के नोट में है.

भजियावाला के अपने, परिवार और साथियों के नाम पर कुल 40 बैंक खाते व एक दर्जन से ज्यादा लॉकर मिले हैं. इन लॉकरों में 50 किलो चांदी, कई किलो सोना और 1.39 करोड़ रुपये के हीरे भी मिले हैं. जब्त दस्तावेजों से लगाए गए अंदाज के मुताबिक अब तक सामने आई भजीयावाला की कुल सम्पत्ति 600 करोड़ के करीब हो सकती है. लेकिन भजियावाला पूरी तरह चुप्पी साधे है. वह मीडिया से बच रहा है.
 
kishore bhajiyawala surat

आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो अब भी कई दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला समेत कई भाजपा नेताओं के साथ किशोर भजियावाला की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, लेकिन पार्टी ने इस पूरे विवाद से खुद को अलग रखा है.

आयकर विभाग को इतने बड़े पैमाने पर मिली बेनामी सम्पत्ति ने चौंका दिया है. उसके लिए बड़ी चिंता का विषय यह भी है कि जब्त राशि में नए 2000 के नोट भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूरत, गुजरात, किशोर भजियावाला, आयकर का छापा, सैकड़ों करोड़ की संपत्ति जब्त, नोटबंदी, Surat, Demonetization, Gujarat, Kishore Bhajiawala, Income Tax Raid, Hundreds Of Carore Assets Seized