विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2021

दीवाली पर सूरत की कंपनी के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, गिफ्ट में मिला इलेक्ट्रिक स्कूटर 

सुभाष ने आगे कहा कि वह हमेशा से ही बेहतर पर्यावरण में विश्वास करते हैं और प्रकृति के साथ  रहना पसंद करते हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाना उनका जुनून है.

दीवाली पर सूरत की कंपनी के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, गिफ्ट में मिला इलेक्ट्रिक स्कूटर 
कंपनी ने अपने 35 कर्मचारियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को दीवाली गिफ्ट के रूप में दिया हैै. (प्रतीकात्मक)
सूरत:

दीवाली (Diwali) के अवसर पर सूरत (Surat) की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को शानदार गिफ्ट दिया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट में दिया है. कंपनी के निदेशक सुभाष डावर ने कहा, 'ईंधन की बढ़ती कीमतों और अन्य कारकों को देखते हुए हमने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक व्हिकल उपहार में देने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा, ‘‘यह मुद्दा न केवल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है, बल्कि कंपनी की वित्तीय स्थिति को भी प्रभावित करता है. इससे न केवल ईंधन की बचत होती है, बल्कि यह हमारी कंपनी को पर्यावरण संरक्षण की भी अनुमति प्रदान करती है.‘‘

सुभाष ने आगे कहा कि वह हमेशा से ही बेहतर पर्यावरण में विश्वास करते हैं और प्रकृति के साथ  रहना पसंद करते हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाना उनका जुनून है.

PM मोदी आज जाएंगे केदारनाथ, आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फुट लंबी प्रतिमा का करेंगे अनावरण

सुभाष डावर के बेटे चिराग डावर व्यवसाय को देखते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने 35 कर्मचारियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को दीवाली गिफ्ट के रूप में दिया हैै. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com