सुप्रीम कोर्ट ने DJ पर बैन के इलाहाबाद HC के आदेश पर लगाई रोक, कहा-प्रभावित पक्ष को सुने बिना ही..

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश जिस याचिका पर आदेश जारी हुआ, उसमें DJ पर रोक लगाने की मांग ही नहीं की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने DJ पर बैन के इलाहाबाद HC के आदेश पर लगाई रोक, कहा-प्रभावित पक्ष को सुने बिना ही..

खास बातें

  • SC ने कहा, HC ने प्रभावित पक्ष को सुने बिना ही आदेश दिया था
  • हालांकि कहा, लाइसेंस लेने के बाद ही बजाया जा सकता है DJ
  • 2019 में इलाहाबाद HC ने पूरे राज्य में DJ पर बैन लगाया था
नई दिल्ली:

यूपी में DJ पर प्रतिबंध में मामले में  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. HC ने के DJ पर बैन का आदेश दिया था. हालांकि हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए SC ने कहा कि लाइसेंस लेने के बाद ही DJ बजाया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश जिस याचिका पर आदेश जारी हुआ, उसमें DJ पर रोक लगाने की मांग ही नहीं की गई थी.

''सरकार की कोई जवाबदेही नहीं'' : राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट के 5 तीखे कमेंट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

SC ने कहा कि हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में सिर्फ एक इलाके में DJ से होने वाले शोर से राहत की मांग की गई था. शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही यह भी कहा कि हाईकोर्ट ने बिना प्रभावित पक्ष को सुने ही व्यापक आदेश पारित कर दिया. दरअसल 2019 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूरे राज्य में DJ पर प्रतिबंध लगा दिया था.