विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले एमबीबीएस डाक्टरों को सुप्रीम कोर्ट ने दी सौगात

यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले एमबीबीएस डाक्टरों को सुप्रीम कोर्ट ने दी सौगात
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: यूपी के ग्रामीण इलाकों में प्रैक्टिस करने वाले एमबीबीएस डाक्टरों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी सौगात दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि ऐसे डाक्टरों को एमसीआई की गाइडलाइन के मुताबिक एमडी और एमएस के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले में 30 फीसदी अंक दिए जाएं।

कोर्ट ने 4 और 8 अप्रैल को हुई काउंसिलिंग को रद्द कर यूपी सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह फिर से नए आदेश के मुताबिक काउंसलिंग करे और 31 मई तक प्रक्रिया पूरी करे। यूपी सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा था कि जिन डाक्टरों ने ग्रामीण क्षेत्रों में काम किया है उनको मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट में 30 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही ऐसे छात्रों को 30 फीसदी अंक अलग से दिया जाएंगे। इस आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई और सात अप्रैल को हाईकोर्ट ने आदेश को रद्द कर दिया। हाईकोर्ट के इस आदेश को यूपी सरकार और कुछ डाक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, ग्रामीण क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, एमबीबीएस डॉक्टर, सुप्रीम कोर्ट, सौगात, UP, Supreme Court, MBBS Doctors, Rural Areas, GIFT, PG
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com