
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय चंद्रा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से किया इनकार
जब तक लंबित प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं, जमानत नहीं
जो निवेशक पैसा वापस चाहते हैं, उन्हें दिया जाएगा
स्कूलों के लिए गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से 3 हफ्ते में मांगा जवाब
अदालत ने इस मामले में पवन सी अग्रवाल को कोर्ट सलाहकार बनाया है और उनसे कहा है कि वह डिटेल रिपोर्ट पेश कर बताएं कि कौन से खरीददार फ्लैट वापस चाहते हैं और कौन अपना निवेश वापस चाहता है. अदालत ने मौखिक टिप्पणी में कहा कि जो पैसे वापस चाहते हैं उन्हें पैसे वापस दिए जाएंगे और जिन्हें फ्लैट चाहिए उन्हें फ्लैट दिया जाएगा. वहीं संजय चंद्रा के वकील ने कोर्ट को बताया कि अदालत के निर्देश के मुताबिक-शर्तों को पूरा किया गया है और अभी तक 20 करोड़ रुपये जमा कर दिए गए हैं. इस दौरान उन्होंने अंतरिम जमानत की मांग की और कहा कि वह रुपये तभी लौटा सकेंगे जब उन्हें जमानत दी जाएगी ताकि वह काम कर सकें.
केरल में आवारा कुत्तों की समस्या से जुड़े केस की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं