विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2012

रामलीला मैदान : लाठीचार्ज मामले की सुनवाई आज

नई दि्ल्ली: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को रामलीला मैदान मामले की सुनवाई होगी। 4 जून 2010 को बाबा रामदेव के समर्थकों पर लाठीचार्ज के मामले में अपना बचाव करते हुए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि हिंसा के लिए रामदेव ज़िम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने ही अपने समर्थकों को उकसाया।

वहीं इस मामले में कोर्ट की मदद कर रहे वकील राजीव धवन ने कहा कि राजनीतिक हितों की वजह से पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया।

धवन ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस इस दौरान लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में थी और रामदेव को हटाने के आदेश पी चिदंबरम ने दिए थे। उनके मुताबिक बाबा रामदेव का भाषण भड़काऊ नहीं था और ऐसे में लाठीचार्ज की कोई वजह नहीं थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Supreme Court, Ramlila Maidan Lathicharge Case, Baba Ramdev, सुप्रीम कोर्ट, रामलीला मैदान लाठीचार्ज, बाबा रामदेव