विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2018

सुप्रीम कोर्ट ने चार धाम केस को पुरानी बेंच के पास वापस भेजा

NGT के नए चेयरमैन जस्टिस आदर्श गोयल चार धाम यात्रा केस में अब फिर से सुनवाई नहीं करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने चार धाम केस को पुरानी बेंच के पास वापस भेजा
सुप्रीम कोर्ट ने मामले को फिर से पुरानी बेंच को भेज दिया है. 
नई दिल्ली: NGT के नए चेयरमैन जस्टिस आदर्श गोयल चार धाम यात्रा केस में अब फिर से सुनवाई नहीं करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को फिर से पुरानी बेंच को भेज दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने  NGT चेयरमैन से केस को फिर से पुरानी बेंच के पास भेजने का आग्रह किया है. कोर्ट ने कहा कि बेंच को एक दिन का वक्त दिया जाए ताकि सुनवाई पूरी हो सके, दरअसल चारधाम प्रोजेक्ट के खिलाफ होने वाली सुनवाई को जस्टिस जवाद रहीम की अध्यक्षता वाली पीठ ने 31 मई को पूरा कर लिया था. जस्टिस जवाद रहीम उस वक्त ट्रिब्यूनल के कार्यवाहक चेयरमैन थे. फैसला अभी रुका हुआ था, लेकिन 9 जून को ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने वाले जस्टिस आदर्श कुमार गोयल ने निर्णय लिया कि मामले की नई सिरे से सुनवाई होगी.

 इस वजह से बदरीनाथ मंदिर की छत को सोने की नहीं बना सकेंगे गुप्‍ता ब्रदर्स
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com