विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2021

12th परीक्षा में 30:30:40 फार्मूला न अपनाए जाने संबंधी याचिका पर SC ने मांगा CBSE से जवाब

अर्जी में आरोप लगाया गया है कि स्कूल की इस विफलता की शिकायत करने पर CBSE ने भी कोई एक्शन नहीं लिया. मामले में CBSE के वकील रूपेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है.

12th परीक्षा में 30:30:40 फार्मूला न अपनाए जाने संबंधी याचिका पर SC ने मांगा CBSE से जवाब
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ऑफ इंडिया (CBSE) से दो याचिकाओं पर जवाब तलब किया है जिनमें बारहवीं क्लास के छात्रों ने अपने स्कूलों में 30:30:40 फार्मूला न अपनाने की शिकायत की है. अर्जी में आरोप लगाया गया है कि स्कूल की इस विफलता की शिकायत करने पर CBSE ने भी कोई एक्शन नहीं लिया. मामले में CBSE के वकील रूपेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है.

जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस सीटी रवि कुमार की बेंच ने 20 अक्तूबर को अगली सुनवाई तक जवाब दाखिल करने को कहा और अगली सुनवाई भी उसी दिन के लिए तय कर दी.याचिका में सुप्रीम कोर्ट के इसी साल 17 जून को ममता शर्मा बनाम सीबीएसई मामले में जारी निर्देश का हवाला दिया गया है, इन निर्देशों के आधार पर सीबीएसई ने 8 अगस्त को 30:30:40 फार्मूला तैयार किया था जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था.

- - ये भी पढ़ें - -
* 'लखीमपुर खीरी हिंसा पर मोदी की 'चुप्पी' पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल
* गुरमीत राम रहीम डेरा मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या का दोषी करार
* 'दिल्ली में 27 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छ यमुना अभियान, लोगों से सहयोग की अपील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com