
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोमवार तक आलोक वर्मा से जवाब मांगा
मंगलवार को होगी सुनवाई
कोर्ट ने कहा- कुछ जांच की जरूरत
CBI के शीर्ष अधिकारी छुट्टी पर, नतीजा- कामकाज पर पड़ रहा है असर, नहीं हो पा रहे हैं कई बड़े मामलों में फैसले
आपको बता दें कि CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर 2 करोड़ की घूस लेने का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच कर 12 नवंबर को सीवीसी ने सील कवर में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी थी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ 2 करोड़ की रिश्वत लेने का केस दर्ज किया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने मोइन कुरैशी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिश्वत ली है. वहीं राकेश अस्थाना ने इसे साजिश बताया और आरोप लगाया कि सीबीआई ने चीफ ने खुद 2 करोड़ की रिश्वत ली है.
CBI ने अपनी ही डिप्टी लीगल एडवाइज़र के खिलाफ दर्ज किया केस, प्रमोशन के लिए फर्ज़ी दस्तखत बनाने का आरोप
इस पर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. इसी बीच आलोक वर्मा को छुट्टी भेज दिया गया. वर्मा ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.
बड़ी खबर : CBI का कामकाज ठप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं