
सीबीआई चीफ आलोक वर्मा की फाइल फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीबीआई के पूर्व अफसर बोले-सीवीसी कर सकती है आलोक वर्मा की जांच
सीबीआई निदेशक अखिल भारतीय स्तर के अधिकारी होते हैं
सीबीआई चीफ के खिलाफ जांच केंद्रीय सतर्कता आयोग के अधिकार में
यह भी पढ़ें-कांग्रेस का हमला, इस वजह से CBI निदेशक की 'जासूसी' करा रही मोदी सरकार
वहीं लोकसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति से सलाह लिए बगैर जांच एजेंसी प्रमुख आलोक वर्मा के खिलाफ कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगा है.प्रधानमंत्री को बेहद कड़े शब्दों में चिट्ठी लिख कर खड़गे ने उनपर ‘‘मनमाने'' तरीके से काम करने और सीबीआई निदेशक तथा उपनिदेशक राकेश अस्थाना के बीच एक जैसे आरोप लगाने की बात कही है.पिछले वर्ष सीबीआई प्रमुख के तौर पर वर्मा का चयन करने वाली प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति में खड़गे भी शामिल थे. इस समिति में तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर भी सदस्य थे.वहीं गुवाहाटी में असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने बृहस्पतिवार को राजग पर सीबीआई को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
वीडियो- प्राइम टाइम: 'ऑपरेशन CBI का राफेल कनेक्शन'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं