विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2017

फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के मामले में SC ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार

फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के लिए मानक तय करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के रवैए पर नाराजगी जताई है.

फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के मामले में SC ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के लिए मानक तय करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के रवैए पर नाराजगी जताई है. दरअसल, एनसीआर में फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुंए को लेकर मानक तैयार करने को लेकर सीपीसीबी ने इसी साल जून में मंत्रालय को ड्राफ्ट भेजा था, लेकिन मंत्रालय ने इसे नोटिफाई करने के लिए चार महीने का वक्त ले लिया और 23 अक्तूबर को ड्राफ्ट नोटिफिकेशन अपलोड किया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली : तेज हवा के कारण प्रदूषण के स्तर में आ रही है कमी, गुणवत्ता फिर भी बनी हुई है खराब

दरअसल, पेटकोक और फ्लूरेंस आयल दिल्ली में बैन हैं, लेकिन एनसीआर में इन पर रोक नहीं है. इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. साथ ही कोर्ट ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (MOEF) पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और कहा कि अभी तक फाइनल नोटिफिकेशन क्यों नहीं जारी किया.

VIDEO: भारत में सबसे ज़्यादा लोग प्रदूषण की वजह से मरते हैं
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट आठ नवंबर को सुनवाई करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के मामले में SC ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com