सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के कामकाज के लिए नियुक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन को कार्यमुक्त किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुने गए BCCI पदाधिकारियों के पद ग्रहण करते हुए CoA का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. कोर्ट ने CoA के सदस्यों द्वारा कार्यकाल के दौरान की गई कार्रवाई पर सरंक्षण दिया. कोर्ट ने कहा कि बिना उसकी अनुमति सदस्यों व आदेशों को लागू करने वाले अफसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. कानूनी कार्रवाई में हुए खर्च का वहन BCCI करेगी.
सौरव गांगुली ने BJP में शामिल होने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- राजनीति में जाने का इरादा नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि BCCI के प्रशासन के लिए नियुक्त किए गए CoA का कार्यकाल BCCI चुनाव में चुने गए नए पदाधिकारियों के पद ग्रहण करने पर समाप्त हो जाएगा. SC ने यह भी निर्देश दिया है कि कोर्ट की अनुमति के बिना सीओए के सदस्यों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के संबंध में कोई भी मामला नहीं चलेगा. जिस अफसर ने CoA के आदेशों को लागू किया है उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.
Video: BCCI अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली ने परचा किया दाखिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं