विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

सुप्रीम कोर्ट ने ब्लू व्हेल गेम पर सरकार से मांगा जवाब

शीर्ष अदालत पहले ही तमिलनाडु के 73 वर्षीय व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई कर रही है. इस याचिका में ब्लू व्हेल चैलेन्ज गेम पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है, जिसे दुनिया भर में कई बच्चों की कथित मौत से जोड़ा जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने ब्लू व्हेल गेम पर सरकार से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने ब्लू व्हेल गेम पर मांगा जवाब
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने ब्लू व्हेल जैसे वर्चुअल गेम रोकने के लिए दायर याचिका पर आज सरकार से जवाब मांगा. इस खेल की वजह से कई व्यक्तियों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने सरकार से कहा कि ऐसे खेल के बारे में ‘फायरवाल’ का सृजन किया जाए. फायरवाल एक ऐसी प्रणाली है जो किसी प्रायवेट नेटवर्क द्वारा नियंत्रित आने और जाने वाली सामग्री को रोकती है. पीठ ने सभी उच्च न्यायालयों को ऐसी याचिकाओं पर विचार करने से भी रोक दिया है.

राजस्थान के एक कस्बे के चार स्कूली छात्र फंसे ब्लू व्हेल गेम की गिरफ्त में

शीर्ष अदालत पहले ही तमिलनाडु के 73 वर्षीय व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई कर रही है. इस याचिका में ब्लू व्हेल चैलेन्ज गेम पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है, जिसे दुनिया भर में कई बच्चों की कथित मौत से जोड़ा जा रहा है.

चंडीगढ़ : पंचकुला में 10वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, 'ब्लू व्हेल' पर संदेह

दिल्ली हाईकोर्ट ने 22 अगस्त को ऐसी ही एक याचिका पर फेसबुक, गूगल और याहू से जवाब मांगा था. इस याचिका में ब्लू व्हेल चैलेन्ज के लिंक हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. मद्रास हाईकोर्ट ने 4 सितंबर को इस गेम पर गंभीर रुख अपनाते हुए केन्द्र और तमिलनाडु सरकार को इस पर प्रतिबंध लगाने की संभावनाएं तलाशने का निर्देश दिया था.

ब्लू व्हेल गेम मामला : फेसबुक और गूगल को हाई कोर्ट की फटकार, कहा- हफ्ते भर में हलफनामा दो..

दिल्ली कोर्ट ने बाद में 19 सितंबर को निर्देश दिया था कि इस गेम पर प्रतिबंध लगाने के बारे में मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देशों पर उठाये गये कदमों पर अमल के बारे में जानकारी पेश की जाए. ब्लू व्हेल चैलेन्ज के बारे में कहते हैं कि यह आत्महत्या कराने वाला खेल है जिसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी को 50 दिन की अवधि में चुनिन्दा चुनौतियां पूरी करनी होती हैं और इसमें अंतिम काम आत्महत्या करने का होता है. ये खेल खेलने वालों से कहा जाता है कि प्रत्येक चुनौती पूरी करने के बाद वह इसकी तस्वीरें साझा करे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com