विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2020

कोरोना संकट में सुप्रीम कोर्ट में जज भी हुए ‘आत्मनिर्भर’ , खुद टाइप कर रहे हैं आदेश

लैपटॉप पर अपना खुद का आदेश टाइप करना बहुत अच्छा है क्योंकि ऐसा करने से यह आदेश बहुत सटीक हो जाता है: जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़

कोरोना संकट में सुप्रीम कोर्ट में जज भी हुए ‘आत्मनिर्भर’ , खुद टाइप कर रहे हैं आदेश
कोर्ट मास्टर को आदेश देने के बजाय खुद लैपटॉप पर आदेश दे रहे हैं Supreme Court के जज
नई दिल्ली:

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (Dhananjaya Y. Chandrachud) ने  वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुए आदेश देते हुए कहा कि वह अब कोर्ट मास्टर को आदेश देने के बजाय खुद लैपटॉप पर आदेश लिखते हैं. उन्होंने कहा  कि लैपटॉप पर अपना खुद का आदेश टाइप करना बहुत अच्छा है क्योंकि ऐसा करने से यह आदेश बहुत सटीक हो जाता है और बाद में किसी भी तरह के सुधार की जरुरत नहीं होती है. 

दरअसल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जज कोर्ट मास्टर को आदेश लिखाते हैं, जो शार्ट हैंड में आदेश लिखते हैं और बाद में वो आदेश टाइप कराए जाते हैं. जिन पर जज अपने साइन करते हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से कोरोना संकट के चलते खुली अदालतों में सुनवाई नहीं हो रही है.

बता दें कि सुनवाई के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में अब जज भी चाहते हैं कि कम से कम स्टाफ के साथ कोर्ट का कामकाज जारी रखा जाए.  

Video: विकास दुबे की घटना पूरे सिस्टम की विफलता : सुप्रीम कोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: