विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2014

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन जारी क्यों?

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली में जल्द चुनाव की मांग पर आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने केन्द्र सरकार से पूछा है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन क्यों जारी है? चुने हुए विधायक घर पर क्यों बैठे रहें?

कोर्ट ने यह भी पूछा है कि इस मामले में जनता क्यों भुगते। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को पांच हफ्ते का समय दिया है कि वह अपना जवाब दाखिल करे।

वहीं, केंद्र ने इस मामले में कहा है कि हमारी कोशिश है कि जनादेश बेकार न जाए।

उधर, सरकार के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में सरकार बनाना मुश्किल है। यह राय केंद्र के आला मंत्रियों की बताई जा रही है और ऐसे में दिल्ली में चुनाव ही एक मात्र विकल्प बचा है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि दिसंबर तक दिल्ली में चुनाव कराए जा सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में चुनाव, आम आदमी पार्टी, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन, Elections In Delhi, Aam Admi Party, Supreme Court, President's Rule In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com