विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

गो रक्षक दलों पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र और छह राज्यों से जवाब

गो रक्षक दलों पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र और छह राज्यों से जवाब
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गो रक्षक दलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और 6 राज्यों से चार हफ्तों में जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि कोर्ट गो रक्षा के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को केंद्र और राज्य सरकारें को निर्देश दे.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और छह राज्यों के वकीलों को कोर्ट में मौजूद रहने को कहा था. दरअसल तहसीन पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करते हुए गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और झारखंड की हाल की हिंसक घटनाओं का जिक्र किया है. पूनावाला ने कहा है कि वह इन कथित गो रक्षक दलों पर प्रतिबंध चाहते हैं, जिनकी गतिविधियां भारतीय संविधान का उल्लंघन करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गो रक्षक दल, सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court, Gaurakshak
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com