
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिनभर चली एनडीटीवी-कोका कोला की 'सपोर्ट माई स्कूल' मुहिम से 13.6 करोड़ रुपये जुटाए गए। जुटाए गए इस धन से 272 स्कूलों को मदद पहुंचाई जाएगी।
एनडीटीवी पर चलाए गए इस खास कार्यक्रम में समाज के हर क्षेत्र के कई मशहूर लोगों ने भाग लिया। इनमें ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर, अनिल कपूर, राहुल बोस, गीतकार प्रसून जोशी, रॉनी स्क्रूवाला आदि प्रमुख थे। इनके अलावा, बाल गायक अजमत, रिम्षा, प्रियांशी और दीपराज ने समां बांध दिया।
दिवंगत यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा, राजनेता शशि थरूर ने भी इस मुहिम में साथ दिया।
कार्यक्रम के अंतिम भाग में गायक कैलाश खेर और जावेद ने महफिल को रोशन कर दिया।