विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2013

'सपोर्ट माई स्कूल' टैलीथॉन से एनडीटीवी ने जुटाए 13.6 करोड़ रुपये

'सपोर्ट माई स्कूल' टैलीथॉन से एनडीटीवी ने जुटाए 13.6 करोड़ रुपये
नई दिल्ली: दिनभर चली एनडीटीवी-कोका कोला की 'सपोर्ट माई स्कूल' मुहिम से 13.6 करोड़ रुपये जुटाए गए। जुटाए गए इस धन से 272 स्कूलों को मदद पहुंचाई जाएगी।

एनडीटीवी पर चलाए गए इस खास कार्यक्रम में समाज के हर क्षेत्र के कई मशहूर लोगों ने भाग लिया। इनमें ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर, अनिल कपूर, राहुल बोस, गीतकार प्रसून जोशी, रॉनी स्क्रूवाला आदि प्रमुख थे। इनके अलावा, बाल गायक अजमत, रिम्षा, प्रियांशी और दीपराज ने समां बांध दिया।

दिवंगत यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा, राजनेता शशि थरूर ने भी इस मुहिम में साथ दिया।

कार्यक्रम के अंतिम भाग में गायक कैलाश खेर और जावेद ने महफिल को रोशन कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Support My School, Telethon, Schools, सपोर्ट माई स्कूल, टैलीथॉन, NDTV, एनडीटीवी, कोका कोला, Coca Cola