यह ख़बर 29 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सुपरसोनिक मिसाइल 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण

खास बातें

  • 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम यह मिसाइल अपने साथ 300 किलोग्राम वजन तक के पारंपरिक आयुध ले जा सकती है।
बालेश्वर (ओडिशा):

भारत ने रविवार को ओडिशा तट के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया। 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम यह मिसाइल अपने साथ 300 किलोग्राम वजन तक के पारंपरिक आयुध ले जा सकती है।

रक्षा सूत्रों ने बताया, क्रूज मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण सुबह करीब साढ़े 10 बजे प्रक्षेपण परिसर-3 से एक सचल जमीनी प्रक्षेपक से किया गया। उन्होंने बताया कि सतह से सतह पर मार करने में सक्षम सेना के संस्करण वाली इस मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण सेना की ओर से किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि ठोस एवं रैमजेट तरल प्रणोदक संचालित दो चरणीय इस मिसाइल को सेना, नौसेना में पहले ही शामिल किया जा चुका है, जबकि इसका वायु सेना संस्करण अंतिम चरण में है।