विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2013

कुख्यात बंटी चोर पुणे के होटल से गिरफ्तार

कुख्यात बंटी चोर पुणे के होटल से गिरफ्तार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बंटी चोर के नाम से पहचाने जाने वाले 'सुपर चोर' देविंदर सिंह को महाराष्ट्र और केरल पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत पुणे के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। बंटी ने छह दिन पहले तिरुवनंतपुरम में एक एनआरआई व्यापारी के घर से 50 लाख रुपये के सामान चुरा लिए थे।
पुणे: बंटी चोर के नाम से पहचाने जाने वाले 'सुपर चोर' देविंदर सिंह को महाराष्ट्र और केरल पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत पुणे के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक बंटी ने छह दिन पहले तिरुवनंतपुरम में एक एनआरआई व्यापारी वेणुगोपालन नायर के घर से 50 लाख रुपये के सामान चुरा लिए थे।

बंटी चोर ने कथित तौर पर नायर के घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस उपकरणों को बंद कर दिया और लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान चुराकर उनकी 28 लाख की एसयूवी कार लेकर फरार हो गया। बंटी पर देशभर में सैकड़ों मामले दर्ज हैं और सिर्फ दिल्ली में ही उसके खिलाफ 300 केस दर्ज हैं।

पुणे के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बंटी को केरल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। बंटी के जीवन पर साल 2008 में एक बॉलीवुड फिल्म 'ओए लकी ओए' भी बन चुकी है। वह 2010 में टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्सा ले चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंटी चोर, बंटी चोर गिरफ्तार, सुपर चोर, देविंदर सिंह, Bunty Chor, Devinder Singh, Super Chor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com