विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2011

ज्ञानेश्वरी ट्रेन हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

झाड़ग्राम: सुरक्षा बलों ने मंगलवार को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटना मामले के मुख्य आरोपी सुनील महतो को पश्चिमी मिदनापुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेशे से रेलवे ठेकेदार महतो पर आरोप है कि रेल की पटरियों से पेन्ड्रोल क्लिप हटाने वाले लोग उसी के आदमी थे। गौरतलब है कि पिछले साल 28 मई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के रेल पटरी से उतरने से 148 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस मामले में महतो के खिलाफ सीबीआई ने नवंबर में आरोप पत्र दाखिल किया था। झाड़ग्राम के पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि महतो को मंगलवार शाम झाड़ग्राम पुलिस थाने के अंतर्गत मानिकपारा बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ज्ञानेश्वरी ट्रेन हादसा, आरोपी, सुनील महतो, गिरफ्तारी