विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2015

सुखोई हादसे को लेकर एयरचीफ और सुखोई निर्माता कंपनी आमने-सामने

बेंगलुरू : पुणे के लोहेगांव एयरबेस के पास पिछले साल 18 अक्टूबर को हुए लड़ाकू विमान सुखोई-30 के हादसे को लेकर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा और सुखोई बनाने वाले रूस की कंपनी इरकुट आमने-सामने हैं।

बेंगलुरू में चल रहे एयरो इंडिया शो के दौरान सुखोई की निर्माता कंपनी इरकुट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विटाली बोरडिक ने कहा कि मानवीय भूल के चलते विमान हादसे का शिकार हुआ, जबकि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि हादसा मानवीय भूल की वजह से नहीं हुआ है। विमान के सिस्टम में कोई कमी नहीं है, लेकिन यह मानवीय भूल से हुई दुर्घटना नहीं है। इसकी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी कराई जा रही है, और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

पिछले साल ही दो सुखोई विमान हादसे का शिकार हुए हैं। अब तक कुल चार ऐसे लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। वायुसेना के पास ऐसे करीब 150 से ज्यादा विमान हैं, और एक विमान की कीमत 360 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सुखोई भारतीय वायुसेना का अंग्रिम पंक्ति का लड़ाकू जहाज है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com