विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत से बनाए 100 रथ, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत से बनाए 100 रथ, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
पुरी: जाने माने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओड़िशा के पुरी तट पर रेत के 100 रथ बनाकर एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया, "मुझे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस से इस बारे में औपचारिक पुष्टि मिल गई है।"

उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भगवान जगन्नाथ के रेत के 100 रथों ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।'
पद्मश्री से सम्मानित पटनायक पहले ही 20 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वे हर साल रेत पर रथयात्रा से संबंधित कलाकृति बनाते हैं। उन्होंने बताया कि 2,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में 100 रथ बनाने के लिए बालू की करीब 800 बोरियां लगीं।
 
पटनायक को इन रथों को बनाने में तीन दिन से ज्यादा का समय लगा। इसे बनाने में उनके संस्थान के 25 छात्रों ने भी उनकी सहायता की। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने दो जुलाई से बालू पर काम करना शुरू कर दिया और तीन दिन में अंदर इसे पूरा कर लिया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुदर्शन पटनायक, रथयात्रा, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, Sudarshan Patnaik, Sand Artist, Rathyatra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com