पुरी:
जाने माने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओड़िशा के पुरी तट पर रेत के 100 रथ बनाकर एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया, "मुझे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस से इस बारे में औपचारिक पुष्टि मिल गई है।"
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भगवान जगन्नाथ के रेत के 100 रथों ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।'
पद्मश्री से सम्मानित पटनायक पहले ही 20 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वे हर साल रेत पर रथयात्रा से संबंधित कलाकृति बनाते हैं। उन्होंने बताया कि 2,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में 100 रथ बनाने के लिए बालू की करीब 800 बोरियां लगीं।
पटनायक को इन रथों को बनाने में तीन दिन से ज्यादा का समय लगा। इसे बनाने में उनके संस्थान के 25 छात्रों ने भी उनकी सहायता की। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने दो जुलाई से बालू पर काम करना शुरू कर दिया और तीन दिन में अंदर इसे पूरा कर लिया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भगवान जगन्नाथ के रेत के 100 रथों ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।'
My100 sand chariots of Lord Jagannath #RathYatra
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) July 6, 2016
sets new world record, enters Limca Book of Records pic.twitter.com/Z7kwe9lQJC
पद्मश्री से सम्मानित पटनायक पहले ही 20 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वे हर साल रेत पर रथयात्रा से संबंधित कलाकृति बनाते हैं। उन्होंने बताया कि 2,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में 100 रथ बनाने के लिए बालू की करीब 800 बोरियां लगीं।
#SudarsanPattnaik creates a sand art on Lord Jagannath #RathYatra at Puri beach of Odisha.#HappyRathYatra pic.twitter.com/JO4akxIw8V
— Prasar Bharati (@prasarbharati) July 6, 2016
पटनायक को इन रथों को बनाने में तीन दिन से ज्यादा का समय लगा। इसे बनाने में उनके संस्थान के 25 छात्रों ने भी उनकी सहायता की। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने दो जुलाई से बालू पर काम करना शुरू कर दिया और तीन दिन में अंदर इसे पूरा कर लिया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं