विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2019

फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रहे छात्र हाईवे पर कर रहे थे डकैती, हुए गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर डकैती करने वाले एक गिरोह में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रहा 23 वर्षीय एक छात्र शामिल पाया गया. इस गिरोह में शामिल छात्र सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है

फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रहे छात्र हाईवे पर कर रहे थे डकैती, हुए गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
जबलपुर:

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर डकैती करने वाले एक गिरोह में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रहा 23 वर्षीय एक छात्र शामिल पाया गया. इस गिरोह में शामिल छात्र सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य आरोपी फरार है. जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने शनिवार को बताया, 'मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर डकैती करने के मामले में पुलिस ने फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रहे छात्र शुभम खटीक और उसके साथी पवन बर्मन (21) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य साथी अंकुश बर्मन फरार है.' उन्होंने बताया, 'शुभम मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद का रहने वाला है और जबलपुर में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रहा है, जबकि पवन मिठाई की दुकान में काम करता है.' 

मथुरा के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किशोरी से कंपाउंडर ने कथित तौर पर किया रेप

सिंह ने बताया, 'ये तीनों आरोपी हाइवे पर साइकिल और दुपहिया वाहनों से जाने वाले ग्रामीणों से नकदी और कीमती सामान लूटा करते थे.' उन्होंने बताया, 'गिरफ्तार किए गए दोनों लुटेरों ने हाईवे पर लूटपाट की छह घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है.' 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़े हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद

सिंह ने बताया, 'पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो मोटरसाइकिल और 7,400 रुपये नकद जब्त किया है.' उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 394 और 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. 

Video: सरेआम ताबड़तोड़ गोलियों की बैछार BSP नेता को उतारा मौत के घाट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com