विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
सेंट स्टीफन्स कॉलेज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन्स कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब कॉलेज प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई तो प्राचार्य ने प्रोफेसर का बचाव करने की कोशिश की।

कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार की देखरेख में पीएचडी कर रही छात्रा ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और आरोप लगाया कि कुमार ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

डीसीपी (उत्तर) मधुर वर्मा ने कहा, ‘‘शिकायत के सिलसिले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया कि कॉलेज प्राचार्य वाल्सन थंपू ने ‘‘आपराधिक तौर पर उसे धमकाया कि उसकी पीएचडी पूरी होने में देरी नहीं हो या कोई समस्या नहीं आये, इसके लिए कॉलेज में ही मामले को समाप्त करने की अपनी सहमति व्यक्त करते हुए उन्हें लिखित में आवेदन दे।’’ हालांकि प्राथमिकी में थंपू का नाम नहीं है।

छात्रा ने अपनी शिकायत में यह दावा भी किया है कि जब मामले को कॉलेज के अधिकारियों तक पहुंचाने से पहले उसके माता-पिता ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने पूरी तरह उनसे माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं दोहराने का भरोसा दिलाया।

थंपू ने इस बात की पुष्टि की कि पीड़िता ने उनके समक्ष शिकायत की थी। हालांकि उन्होंने कुमार को बचाने की कोशिश करने के आरोपों को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मामला कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति को भेज दिया गया है, जो इस तरह की शिकायतों को देखती है और मुद्दे की पड़ताल की जा रही है।’’

थंपू ने कहा, ‘‘लड़की ने मेरे समक्ष मामले को उठाया था लेकिन लिखित में इस बात पर जोर दिया था कि मुद्दे को यौन उत्पीड़न का मामला नहीं बनाया जाए बल्कि केवल यह सुनिश्चित किया जाए कि उसकी पीएचडी समय पर पूरी हो।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विश्वविद्यालय, स्टीफंस कॉलेज, छात्रा का यौन उत्पीड़न, Delhi University, Sexual Abuse, Stephens College