दिल्ली-एनसीआर में तूफान ने दी दस्तक, मणिशंकर अय्यर ने फिर दिया विवादित बयान, अब तक की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली-एनसीआर में तूफान ने दस्तक दी है. रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली एनसीआर में तेज हवा के साथ आंधी आई.

दिल्ली-एनसीआर में तूफान ने दी दस्तक, मणिशंकर अय्यर ने फिर दिया विवादित बयान, अब तक की 5 बड़ी खबरें

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में तूफान ने दस्तक दी है. रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली एनसीआर में तेज हवा के साथ आंधी आई. वहीं देश के अन्य कई राज्यों से भी आंधी-तूफान की खबर है. दूसरी तरफ, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले  मणिशंकर अय्यर ने एक बयान दिया है, जो पार्टी के लिए फिर से मुसीबत का सबब बन सकता है. इसी तरह, राष्ट्रीय लोकदल ने घोषणा की है कि वह 28 मई को होने वाले कैराना लोकसभा चुनाव में संयुक्त विपक्ष के पूर्ण समर्थन से मैदान में उतरेगी. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की रणनीति और प्रदर्शन भी चर्चा का विषय बनी हुई है. बॉलीवुड की बात करें तो एक्ट्रेस सोनम कपूर आज दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं.

1.  दिल्ली समेत 20 राज्यों में तूफान का संकट बरकरार, 50-70 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं: 10 बड़ी बातें 

दिल्ली समेत 20 राज्यों में तूफान का संकट बरकरार, 50-70 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं: 10 बड़ी बातें

दिल्ली-एनसीआर में तूफान ने दस्तक दे दी है. सोमवार की देर रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली एनसीआर में तेज हवा के साथ आंधी आई. सबसे पहले 11 बजे गुरुग्राम में तेज हवा का झोंका महसूस किया गया, जिसके बाद स्थानीय लोग इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे, जिसमें पेड़ हिलते और काफी अंधेरा दिखा. 

2. पाकिस्तान में बोले मणिशंकर अय्यर- जो आज सत्ता में हैं, उनके गुरु सावरकर ने सबसे पहले दी थी 'टू नेशन' की थ्योरी

पाकिस्तान में बोले मणिशंकर अय्यर- जो आज सत्ता में हैं, उनके गुरु सावरकर ने सबसे पहले दी थी 'टू नेशन' की थ्योरी

 कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के पीएम को नीच कहने पर विवाद हुआ था अब कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से सस्पेंड चल रहे मणिशंकर अय्यर ने वीडी सावरकर को टू नेशन थ्योरी की वकालत करने वाला पहला शख्स बताया है. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ये बयान लाहौर में दिया है. 

3. 'कैराना का याराना' बीजेपी के लिये बन सकता है चुनौती, यूपी में बदल रहा है सियासी अंकगणित, 10 बड़ी बातें

'कैराना का याराना' बीजेपी के लिये बन सकता है चुनौती, यूपी में बदल रहा है सियासी अंकगणित, 10 बड़ी बातें

गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में विपक्ष को मिली जीत से उत्साहित राष्ट्रीय लोकदल ने घोषणा की है कि वह 28 मई को होने वाले कैराना लोकसभा चुनाव में संयुक्त विपक्ष के पूर्ण समर्थन से मैदान में उतरेगी. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के टिकट पर सपा की मदद से कैराना लोकसभा उपचुनाव लड़ने जा रहीं तबस्सुम बेगम रालोद में शामिल हो गयीं. 

4 . IPL 2018: 'अच्छाई' का पार्थिव पटेल को यह सिला मिला विराट कोहली से!

IPL 2018: 'अच्छाई' का पार्थिव पटेल को यह सिला मिला विराट कोहली से!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की रणनीति भी समझ से परे है. और शायद यही वजह है कि टीम छठे नंबर है. सितारा बल्लेबाज चल नहीं रहे हैं. चल रहे हैं, तो एक मैच में चलते हैं, तीन में छुट्टी! सेलेक्शन ऐसा कि शुरुआती मैचों में समझ नहीं आया. और शायद अब जब आया है, तो सवाल ये बनने लगे हैं कि हुजूर आते-आते देर तो नहीं कर दी. 

5. आनंद आहूजा को गले लगाकर सोनम कपूर ने यूं किया डांस, आज दोपहर होगी शादी

आनंद आहूजा को गले लगाकर सोनम कपूर ने यूं किया डांस, आज दोपहर होगी शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं. कपूर और आहूजा परिवार जश्न में डूबा हुआ है और सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. सोमवार रात मुंबई के सनटैक, सिग्नेचर आईलैंड होटल में मेहंदी सेरेमनी ऑर्गनाइज की गईं.​

VIDEO: Top News @8AM: आंधी-तूफान ने दी दस्तक, खतरा अभी भी बरकरार


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com