विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2016

ऐतिहासिक महत्‍व की 10 साल पहले चोरी हुई मूर्तियां अमेरिका में मिलीं

ऐतिहासिक महत्‍व की 10 साल पहले चोरी हुई मूर्तियां अमेरिका में मिलीं
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से करीब 10 साल पहले चोरी हुई दो मूर्तियां अमेरिका में मिली हैं। यह मूर्तियां ऐतिहासिक महत्व की कल्चुरी कालीन है।

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपूत ने बुधवार को बताया कि उनके पास पुलिस मुख्यालय के जरिए अमेरिकी दूतावास से विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के कालीतराई के संग्रहालय से वर्ष 2006 में चोरी हुई मूर्तियों के अमेरिका में मिलने की सूचना आई है। इस पर अमेरिकी दूतावास द्वारा मांगी गई जानकारी का ब्योरा भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 2006 में कारातलाई के संग्रहालय से नौ मूर्तियां चोरी हुईं थी, इस मामले में एक आरोपी तो पकड़ लिया गया था, मगर दूसरा अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कारातलाई संग्रहालय से जो मूर्तियां चोरी हुई थी, वह कल्चुरी कालीन थी। इनमें भगवान विष्णु और नटराज की आकृति की मूर्तियां भी शामिल थीं। अमेरिका में भगवान विष्णु और नटराज के आकृति की मूर्तियां मिली हैं। फिलहाल अमेरिका में बरामद मूर्तियों की तस्वीरों से कटनी में उपलब्ध तस्वीरों से मिलान भी किया जा रहा है।  



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐतिहासिक मूर्तियां, कल्‍चुरी कालीन, कटनी, विजयराघवगढ़, Ancient Sculpture, Katni, Vijayraghavgarh, अमेरिका, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com