विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

महाराष्ट्र : 'स्टिंग' वीडियो में पार्टी नेतृत्व को खरी-खोटी सुनाने पर फंसा बीजेपी विधायक

महाराष्ट्र : 'स्टिंग' वीडियो में पार्टी नेतृत्व को खरी-खोटी सुनाने पर फंसा बीजेपी विधायक
मुंबई: मुंबई के कोलाबा से बीजेपी विधायक राज पुरोहित पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की आलोचना का आरोप भारी पड़ता दिख रहा है। महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा है।

बीजेपी विधायक राज पुरोहित एक स्टिंग ऑपरेशन में पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर प्रतिकूल टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं, हालांकि पुरोहित स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में अपनी आवाज होने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने सीडी की फॉरेंसिंक जांच कराने की मांग की है। इस वीडियो में पुरोहित कथित तौर पर मोदी और शाह के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

पुरोहित वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि बीजेपी में मोदी और शाह ही सब कुछ चला रहे हैं। उनका आरोप है कि बीजेपी में लोकतंत्र नहीं बचा है और यह पार्टी के लिए खतरनाक है। पुरोहित के मुताबिक महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस असहाय हैं और दबाव में काम कर रहे हैं। उनके ऊपर बिल्डर और मालाबार हिल के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा और राज ठाकरे जैसे 'फर्जी' नेताओं का दबाव है। विडियो में पुरोहित को यह कहते भी सुना जा सकता है कि महाराष्ट्र में एकनाथ खड़से के बाद वह सबसे बड़े नेता हैं।

इस स्टिंग पर दूसरे दलों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार का कहना है कि पुरोहित का बयान बीजेपी के कई विधायकों की व्यथा बताता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, बीजेपी, राज पुरोहित, स्टिंग आपरेशन, महाराष्ट्र, Sting Operation, BJP MLA, PM Narendra Modi, Amit Shah