विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

स्टेंट की कीमत 10-15 दिन में तय करेगी सरकार: अनंत कुमार

स्टेंट की कीमत 10-15 दिन में तय करेगी सरकार: अनंत कुमार
नई दिल्ली: ह्रदय रोगियों को राहत देने के लिए सरकार ने कहा है कि वह स्टेंट की कीमत अगले 10-15 दिन में तय करेगी. रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने यहां कहा कि दवा कीमत नियामक राष्ट्रीय दवा कीमत प्राधिकार (एनपीपीए) से इस मामले को उठाने को पहले ही कहा जा चुका है. कुमार ने कहा ‘हमने एनपीपीए से स्टेंट की कीमत तय करने को कहा है. यह मामला लंबे समय से अटका है. कीमत अगले 10-15 दिन में तय होगी. इससे रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी.’

ब्यूरो आफ फार्मा पीएसयू आफ इंडिया (बीपीपीआई) तथा नेशनल युवा कापरेटिव सोसायटी ने आज एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत देश भर में 1000 जन औषधि दवा स्टोर खोले जांएगे. एनपीपीए ने विनिर्माताओं व विपणनकर्ताओं से कहा है कि वे कीमत डेटा व सम्बद्ध सूचनाएं इस महीने के आखिर तक दें. इस बारे में 24 जनवरी को बैठक बुलाई गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हृदय रोगी, स्टेंट, अनंत कुमार, Stents, Heart Patient, Anant Kumar