विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2013

स्टालिन होंगे करुणानिधि के उत्तराधिकारी

स्टालिन होंगे करुणानिधि के उत्तराधिकारी
चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर पहली बार स्पष्ट संकेत दिया है कि उनका छोटा बेटा और कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन उनके बाद पार्टी में उनका उत्तराधिकारी होगा।

उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘मरते दम तक समाज के कल्याण के लिए काम करूंगा। इसलिए जब यह सवाल उठता है कि मेरे बाद कौन, इसका जवाब स्टालिन है जो आप लोगों के बीच बैठे हैं और आप लोगों को उन्हें नहीं भूलना चाहिए।’’

द्रमुक नेता एक समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, जहां पीएमके के 2000 से ज्यादा कार्यकर्ता द्रमुक में शामिल हुए। उनकी टिप्पणी का उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से स्वागत किया।

करूणानिधि इससे पहले भी इस तरह के संकेत दे चुके हैं कि उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी स्टालिन होंगे। माना जाता है कि स्टालिन और उनके बड़े भाई और केंद्रीय मंत्री एम के अलागिरि में मतभेद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीएमके, एम करूणानिधि, स्टालिन, उत्तराधिकारी, DMK, M Karunanidhi, Stalin, Successor