विज्ञापन
This Article is From May 05, 2012

सेंट स्टीफंस के प्रिंसिपल ने लड़कों के लिए आरक्षण का प्रस्ताव रखा

सेंट स्टीफंस के प्रिंसिपल ने लड़कों के लिए आरक्षण का प्रस्ताव रखा
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रिंसिपल वॉल्सन थिम्पू ने एडमिशन में लड़कों के लिए 40 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव को लाने पर वॉल्सन ने दलील दी है कि दिल्ली के बेहतरीन कॉलेजों में से एक सेंट स्टीफंस कॉलेज में करीब 65 फीसदी लड़कियां हैं। उन्होंने कहा कि सेंट स्टीफंस में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का सेक्स रेशियो बेहतर करने के लिए ये कदम उठाना जरूरी है।

वॉल्सन ने यह प्रस्ताव शुक्रवार को कॉलेज में हुए शिक्षकों की बैठक में रखा। बैठक में कहा गया कि 1975 में यह कॉलेज को−एड बना और उसी समय फैसला लिया गया था कि कॉलेज में लड़कों की संख्या कम से कम 75 फीसदी होगी। हालांकि लड़कों को आरक्षण देने के प्रस्ताव से एक शिक्षक इतना व्यथित हुए कि बैठक छोड़कर चले गए और कई शिक्षकों ने कहा कि इसके लागू होने की सूरत में वे दाखिला प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे।

(कुछ अंश भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi University, St Stephen's College, Valson Thampu, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सेंट स्टीफंस कॉलेज, वॉल्सन थिम्पू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com