
श्रीनगर की जामिया मस्जिद के बाहर डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जामिया मस्जिद के बाहर की घटना
जामिया मस्जिद की सुरक्षा में तैनात था पुलिसवाला
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
यह नौहट्टा की जामिया मस्जिद के पास की वारदात है. वहां डीएसपी अयूब पंडित सुरक्षा में तैनात थे. रात 12.30 बजे डीएसपी बाहर घूमते देखे गए. लोगों ने उन्हें रोका, पकड़ा और हाथापाई की. हाथापाई के बीच उन्होंने पिस्तौल चलाई. पिस्तौल आत्मरक्षा में चलाई. फायरिंग में तीन लोग घायल हुए. गुस्साई भीड़ ने उनके कपड़े पूरी तरह फाड़ दिए. पत्थर-लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को शिनाख़्त के लिए पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया. डीएसपी यूनिफॉर्म में नहीं थे, जब घरवालों ने फोन किया तो पुलिस पहचान पाई कि वह डीएसपी हैं.
पुलिस के मुताबिक- वह उसी इलाके के थे और उसी जगह से संबंध रखते थे. जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया है कि फ़र्ज़ निभाते हुए एक और अफसर ने अपनी जान क़ुर्बान की. फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है कि उनकी मौत एक त्रासदी है और जिस तरीके से उनकी मौत हुई है वह शर्मनाक है. जिन्होंने डीएसपी पंडित को मारा है वो अपने पापों के लिए नरक की आग में जलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं