यह ख़बर 20 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

श्रीलंकाई नौसैनिकों ने तमिलनाडु के नौ मछुआरों को अगवा किया

खास बातें

  • तमिलनाडु के नागपट्टनम जिला निवासी नौ मछुआरों को श्रीलंकाई नौसैनिकों ने भारतीय जल क्षेत्र में कोदीयाकराई तट के पास कथित तौर पर अगवा कर लिया है।
नागपट्टनम (तमिलनाडु):

तमिलनाडु के नागपट्टनम जिला निवासी नौ मछुआरों को श्रीलंकाई नौसैनिकों ने भारतीय जल क्षेत्र में कोदीयाकराई तट के पास कथित तौर पर अगवा कर लिया है।

मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने अक्कारईपेट्टई गांव के पंचायत प्रतिनिधियों के हवाले से बताया कि 19 जून को भारतीय जल क्षेत्र में कोदीयाकराई तट के पास जब ये मछुआरे मछली पकड़ रहे थे, तभी श्रीलंकाई नौसेना के कर्मियों ने कथित तौर पर उनका अपहरण कर लिया और उन्हें श्रीलंका स्थित कंगेसानथुरई बंदरगाह ले गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, अन्य मछुआरे तट पर लौट आए और उन्होंने इस घटना के बारे में ग्रामीणों को बताया। इसके बाद, ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन अनशन कर राज्य सरकार और केंद्र सरकार से इन मछुआरों की रिहाई के लिए कदम उठाने की मांग की।