राष्ट्रीय एकता स्थापित करने का सर्वश्रेष्ठ जरिया है खेल : पीएम मोदी

राष्ट्रीय एकता स्थापित करने का सर्वश्रेष्ठ जरिया है खेल : पीएम मोदी

रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स के लॉन्च पर पीएम मोदी और नीता अंबानी (फोटो : पीएमओ इंडिया)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के सभी युवाओं से खेलों में भागीदारी करने का आह्वान किया, क्योंकि उनका मानना है कि खेल राष्ट्रीय एकता स्थापित करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स का उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं।

प्रधानमंत्री ने रिलायंस उद्योग समूह की इस पहल के डिजिटल प्रारूप को लॉन्च किया, जिसके तहत पूरे देश में ऐसे स्कूलों की स्थापना की जाएगी, जिसमें हर शहर के बच्चे विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे और इस पहल के अंतर्गत अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी।

खेल एवं युवा मामले मंत्रालय की 'खेलो इंडिया' योजना के तहत इस पहल का उद्देश्य देश में खेलों और खिलाड़ियों के विकास तथा खेल का माहौल तैयार करने के लिए एक एकीकृत एवं पेशेवर प्रणाली तैयार करना है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है, "खेल देश में हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा होना चाहिए।" एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, "हमारा देश बेहद विशाल और विविधता वाला है। ऐसे में खेल राष्ट्रीय एकता स्थापित करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम बन सकता है।"

प्रधानमंत्री ने युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मेहनत करने पर जोर देते हुए कहा, "अगर आपको श्रेष्ठ खिलाड़ी बनना है तो आपको कठिन परिश्रम करना होगा। अगर आप नहीं खेलते हैं, तो आपके खेल में वो चमक नहीं आ पाएगी। खेल के दौरान मिली हार को खुद पर ज्यादा हावी न होने दें।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com