स्पाइसजेट के बोइंग 737 की मुश्किल लैंडिंग, गुवाहाटी में रनवे की लाइटें हुई डैमेज

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उसने बेंगलुरु से गुवाहाटी के बीच संचालित उड़ान संख्या एसजी960 को उड़ा रहे स्पाइसजेट के दो पायलटों को सेवा से अलग कर दिया गया है. 

स्पाइसजेट के बोइंग 737 की मुश्किल लैंडिंग, गुवाहाटी में रनवे की लाइटें हुई डैमेज

गुवाहाटी:

बेंगलुरू से गुवाहाटी जा रहे स्पाइसजेट बोइंग 737-800 जेटलाइनर - SG-960 के चूंकि यह रनवे पर सामान्य लैंडिंग ज़ोन से लगभग 1,000 फीट पहले उतर गया. दुर्घटना के वक्त विमान में दो पायलट और चार केबिन क्रू सहित 155 लोग सवार थे. इस दौरान विमान ने रनवे के किनारे पर लगी तीन लाइटों को तोड़ दिया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. विमान के मुख्य लैंडिंग गियर के एक टायर पर लाइनों को निशान साफ देखे जा सकते हैं.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उसने बेंगलुरु से गुवाहाटी के बीच संचालित उड़ान संख्या एसजी960 को उड़ा रहे स्पाइसजेट के दो पायलटों को सेवा से अलग कर दिया गया है. 

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें रोस्टर से हटा दिया गया है. मामले में जांच चल रही है.''अधिकारियों के अनुसार विमान रनवे पर निश्चित बिंदु से पहले उतरा लेकिन इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि विमान के उतरते समय रनवे पर कुछ लाइट क्षतिग्रस्त हो गयीं.'' 

स्पाइसजेट ने इस मामले में पीटीआई के सवालों का जवाब नहीं दिया. अभी यह पता नहीं चला है कि घटना के समय विमान में कितने यात्री सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि वीटी-एसएलएल रजिस्ट्रेशन नंबर वाला विमान उड़ान के लिए फिट है तथा शुक्रवार को रनवे की घटना के बाद कई उड़ान भर चुका है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट एजेंसी पीटीआई भाषा से भी)