विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2012

गुवाहाटी से बेंगलुरु के लिए विशेष रेलगाड़ी

गुवाहाटी से बेंगलुरु के लिए विशेष रेलगाड़ी
गुवाहाटी: हमले की अफवाहों के फैलने के बाद बड़ी संख्या में घरों को लौटे पूर्वोत्तर के लोगों का वापस अपने कार्यस्थलों तक पहुंचाने के उद्देश्य से 1 सितम्बर को गुवाहाटी से बेंगलुरु तक विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी।

उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 14 शयनयान कक्षों वाली एक रेलगाड़ी एक सितम्बर को 1.15 बजे रवाना होगी।

बड़ी संख्या में लोगों के घर लौटने के बाद असम सरकार ने रेलवे से आग्रह किया था कि वह विशेष रेलगाड़ी चलाए ताकि घर लौटे लोग बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे अपने कार्यस्थलों की ओर वापस लौटे।

रेलवे अधिकारी ने कहा कि यदि ऐसी रेलगाड़ियों की मांग और आई तो और भी विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री आर अशोक ने पिछले दिनों असम और मणिपुर का दौरा किया था और उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि वे वापस बेंगलुरु लौटें और अपनी पढ़ाई व काम शुरू करें।

उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से इसके लिए विशेष रेलगाड़ी चलाए जाने का आग्रह किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Special Train, Guwahati, Bengaluru, गुवाहाटी, बेंगलुरु, विशेष ट्रेन, विशेष रेलगाड़ी