सेना में भर्ती होने का सपना सभी युवाओं में होता. विशेषकर, ग्रामीण इलाकों में. राजस्थान के एक युवक में इतना जुनून है कि वो राजस्थान से दिल्ली किसी बस या गाड़ी से नहीं बल्कि दौड़कर पहुंचा. युवक राजस्थान के सीकर का रहने वाला है. वह एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सीकर से 50 घंटे में 350 किलोमीटर दौड़कर दिल्ली पहुंचा. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस युवक का नाम सुरेश भिंचर है. एनडीटीवी ने इस युवक से ख़ास बातचीत की, युवक ने बताया कि मुझे लगा कि दौड़ कर कुछ परिणाम निकलेगा, मगर अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है. इंडियन आर्मी की तैयारी के बारे में बताते हैं कि वो रोज़ 4 बजे सुबह उठकर दौड़ लगाते हैं. पूरी बातचीत सुनने के लिए ये वीडियो देखें.
देखें ख़ास बातचीत
सेना भर्ती में देरी : प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए 350KM दौड़कर दिल्ली पहुंचे युवक से खास बातचीत pic.twitter.com/O87K2FMFV7
— NDTV India (@ndtvindia) April 7, 2022
वीडियो में सुना जा सकता है कि इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए सुरेश भिंचर कितनी मेहनत करते हैं. सेना में भर्ती होने का सुरेश में इतना जुनून है कि वो राजस्थान से दिल्ली किसी बस या गाड़ी से नहीं बल्कि दौड़कर पहुंचा. सुनिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.
देखें वायरल वीडियो
#WATCH दिल्ली: भारतीय सेना में शामिल होने के लिए इच्छुक एक युवा राजस्थान के सीकर से दिल्ली में एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 50 घंटे में 350 किलोमीटर दौड़कर पहुंचा। pic.twitter.com/rpRVH8k4SI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2022
देखें वीडियो- धंस गया फर्श, एक के बाद एक तीन शख्स गिरे पानी में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं