आयकर रिटर्न फाइलिंग : दिल्ली में विशेष शिविर लगाएगा कर विभाग

आयकर रिटर्न फाइलिंग : दिल्ली में विशेष शिविर लगाएगा कर विभाग

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

कर विभाग करदाताओं को आयकर रिटर्न दाखिल करने में मदद के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आठ दिन का विशेष शिविर लगाएगा।

शिविर का आयोजन कनाट प्लेस के समीप आयकर विभाग के कार्यालय भवन सिविक सेंटर में किया जाएगा और इसका उद्घाटन सीबीडीटी की चेयरपर्सन अनीता कपूर 24 अगस्त को करेंगी।

विशेष शिविर 31 अगस्त तक कार्यालय समय के दौरान काम करेगा। इस दौरान पड़ने वाले शनिवार और रविवार को भी यह खुलेगा।

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वेतन या पेंशन प्राप्त करने वाले छोटे करदाताओं की सुविधा तथा रिटर्न दाखिल करने में मदद के लिये शिविर लगाया जा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के बयान के अनुसार कि आकलन वर्ष 2015-16 के लिये जिन करदाताओं की कुल आय 5 लाख रपये से अधिक है या रिफंड के लिए दावा किया जाना है तो ई-फाइलिंग अनिवार्य है। ऐसे मामलों में भौतिक रूप से फार्म के जरिये रिटर्न स्वीकार नहीं किया जाएगा।