विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी नहीं करेगी समाजवादी पार्टी

नई दिल्ली: संप्रग के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन देने के बदले समाजवादी पार्टी उपराष्ट्रपति पद की दावेदारी नहीं करेगी।

सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, ‘‘हम उपराष्ट्रपति पद के लिए दावा नहीं करने जा रहे हैं। हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है।’’ उनसे पूछा गया था कि क्या मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का समर्थन देने के बदले सपा अगले उपराष्ट्रपति के लिए कोई पसंदीदा उम्मीदवार पेश करेगी।

उपराष्ट्रपति का चुनाव अगस्त में होना है। उन्होंने संप्रग द्वितीय सरकार में सपा के शामिल होने की संभावना से भी इंकार किया। उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने जब नामांकन किया तो पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी संसद भवन में उपस्थित थे क्योंकि वह प्रस्तावकों में शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vice President Election, Samajwadi Party, समाजवादी पार्टी, उपराष्ट्रपति चुनाव