विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

एसपी त्यागी की गिरफ्तारी 'दुर्भाग्यपूर्ण', हमारी प्रतिष्ठा धूमिल हुई : वायुसेना प्रमुख अरूप राहा

एसपी त्यागी की गिरफ्तारी 'दुर्भाग्यपूर्ण', हमारी प्रतिष्ठा धूमिल हुई : वायुसेना प्रमुख अरूप राहा
वायुसेना प्रमुख अरूप राहा (फाइल फोटो)
कोलकाता: वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की गिरफ्तारी को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए कहा कि इससे वायुसेना की प्रतिष्ठा को 'नुकसान' पहुंचा है.

राहा ने कहा, 'मैं इस बात को लेकर पक्का हूं कि प्रत्येक भारतीय नागरिक कानून के शासन में भरोसा करता है और उचित प्रक्रिया जारी है. जो भी अंतिम फैसला होगा, हम उसे मानेंगे.' उन्होंने इस मुद्दे पर आगे कुछ कहने से यह कहते हुए इनकार किया कि मामला अदालत में है.

(पढ़ें - VVIP चॉपर घोटाला: पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्‍यागी चार दिन की CBI कस्‍टडी में)

सीबीआई ने 450 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड रिश्वत मामले में शुक्रवार को अपनी तरह की पहली कार्रवाई में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके रिश्ते के भाई संजीव और वकील गौतम खेतान को गिरफ्तार किया. यह मामला 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद से जुड़ा है.

वर्ष 2013 में एफआईआर दर्ज किए जाने के तीन साल बाद सीबीआई द्वारा इस मामले में ये पहली गिरफ्तारियां हैं. इटली में इस घोटाले के ब्योरे उजागर होने के बाद आरोपों की जांच के लिए 2013 में मामला दर्ज किया गया था. इटली में अभियोजकों ने अगस्ता वेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकैनिका के प्रमुख के खिलाफ इस सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com