विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2022

सपा सांसद ने अपनी ही पार्टी पर मुसलमानों के लिए काम न करने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ. शफीक उर रहमान बर्क ने अपनी ही पार्टी पर मुसलमानों के लिए काम न करने का आरोप लगाया है.

सपा सांसद ने अपनी ही पार्टी पर मुसलमानों के लिए काम न करने का लगाया आरोप
सपा सांसद बर्क पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं
संभल:

उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ. शफीक उर रहमान बर्क ने अपनी ही पार्टी पर मुसलमानों के लिए काम न करने का आरोप लगाया है. शनिवार को विधान परिषद चुनाव में मतदान करने पहुंचे बर्क ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मुसलमानों के साथ इनसाफ नहीं कर रही है. योगी काम तो कर रहे हैं, लेकिन अपने हिसाब से.”

उन्होंने कहा कि वह योगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि वह मुसलमानों के लिए काम नहीं कर रही है. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए बर्क ने अपनी पार्टी को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, 'समाजवादी पार्टी भी मुसलमानों के लिए काम नहीं कर रही है.'

गौरतलब है कि सपा सांसद बर्क पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इससे पहले, अगस्त 2021 में उन्होंने तालिबान की कथित रूप से हिमायत करते हुए कहा था, “तालिबान एक ताकत है और उसने अफगानिस्तान में अमेरिका के पांव नहीं जमने दिए. तालिबान अपने देश को आजाद कराना चाहते हैं. यह उनका व्यक्तिगत मामला है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com