मुलायम सिंह यादव की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो ग ईहै। गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में डॉ नरेश त्रेहान की देख-रेख में उनका इलाज चला रहा है। आईएएनएस को एक डॉक्टर ने बताया है कि स्वाइन फ्लू हो गया है। उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल मेदांता मेडिसिटी में भर्ती कराया गया है।
पार्टी की ओर से जल्द ही इस बारे में बयान दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि ऐसी कोई गंभीर बात नहीं है।
वहीं, अस्पताल से खबर है कि डॉक्टरों ने मुलायम सिंह को तीन दिन तक आराम करने की सलाह दी है।
मुलायम सिंह यादव की तबीयत पिछले तीन-चार दिन से खराब चल रही है। उन्हें नीमोनिया और यूटीआई की शिकायत है। लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं